अपनों से अपनी बात
भारत उदय के संकल्पों को जाने, जुड़ें और उनकी सहायता के लिये कदम बढायें जो हमारा इंतजार कर रहे हैं।
परम आदरणीय, भारत उदय सामाजिक संगठन का गठन 3 फरवरी 2018 को बड़े उद्देश्य, स्वस्थ मन और सार्थक संकल्पों के साथ किया गया। कहा गया है कि अज्ञानता बड़ा दोष है। कोई भी व्यक्ति गरीब पैदा हो सकता है किन्तु यदि वह अभावों में मर गया तो इसके लिये समाज, सरकार ही नहीं वह स्वंय भी जिम्मेदार है। भारत उदय का संकल्प उन लोगों को अंधकार से बाहर लाकर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से जोड़ना, उसका लाभ पहुंचाना है, जिससे वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के साथ ही अपने परिवार, समाज के लिये बेहतर कर सके। केन्द्र और राज्य सरकार लघु उद्योग के साथ ही अनेक योजनायें चला रही है जिसका लाभ उठाकर युवा उद्यमी गांव और अपने घर से ही बड़े सपनों की नींव रख सकते हैं। भारत उदय का कार्य उन्हें जगाना, योजनाओं से परिचित कराना और लाभ, अवसर उपलब्ध कराना है। भारत उदय का मानना है कि समाज में ही समाज को विकसित, संचालित और समृद्ध करने की शक्ति छिपी होती है। सब कुछ सरकारों पर नहीं छोड़ा जा सकता है, क्योंकि समाज की शक्ति से ही सरकारों का गठन होता है।
यदि आप उत्साही युवा है और समाज के लिये कुछ करना चाहते हैं तो भारत उदय से जुड़े, उन गरीबों तक उम्मीदों की रोशनी पहुंचायें जिन्हें कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है। आप अपने महत्वपूर्ण सुझाव हमारे ई मेल bhratuday2018@gmail.com पर दे सकते हैं। आपके सुझाव और मार्ग दर्शन की हमें प्रतीक्षा रहेगी।
मुख्य उद्देश्य
- माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं/स्कीमों से समुदाय को जाड़ने व उसका लाभ दिनाने का प्रयास करना।
- केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं/स्कीमों से समुदाय को जाड़ने व उसका लाभ दिनाने का प्रयास करना।
- मानवाधिकार/महिला अधिकार/बाल अधिकार दिलानें हेतु माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री से जनपैरवी करना।
- कल्याणकारी योजनाओं तथा भारत उदय के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुचाने हेतु जन समुदाय/स्वंयसेवियों/एन.जी.ओ. का नेटवर्क बनाना।